प्यार भरी शायरी (pyar bhari shayari)
यादों का महल सजा रखा है मैने,
जरा देखने के बहाने ही आ जाओ ना,
यूँ तो ख्वाबों को सजाते हो आकार,
कभी ये मेरी दुनिया भी सजा जाओं ना,
जीवन वीरान सा विरह जंगल हो गया है,
कभी इस उजड़े घर की शान बन जाओं ना,
कई वर्षों से मानों खुशी नही मिली मुझे,
कभी इस चेहरे की तुम मुस्कान बन जाओं ना।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मुहब्बत तो मुहब्बत हैं और हमेशा तुझसे रहेगी,
फिर चाहे तु नाराज हो, बेरूखी दिखाए, ख़मोश हो जाए, या भूल जाए।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तेरी सिर्फ एक निगाह ने खरीद लिया हमे,
बड़ा गुमान था हमे कि हम बिकते नही।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जो तेरे गुलाबी लब मेरे लबों को छू जायें,
मेरी रूह का मिलन तेरी रूह से हो जाए,
ज़माने की साज़िशों से बेपरवहा हो जायें,
मेरे ख्वाब कुछ देर तेरी बाहों मे सो जाए,
मिटा कर फ़ासले हम प्यार मे खो जायें,
आ कुछ पल के लिये एक-दूजे के हो जायें।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी मे क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों मे नही पास आकार बताना चाहता हूँ।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मुस्कुराना कौना सा मुश्किल काम है....
बस तुम्हें सोचना ही तो है।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
दिल चाहता है
हाल तो पूछ लूं तेरा,
पर डरता हूँ आवाज से तेरी,
जब-जब सुनी कमबख़्त दिल काबू मे नही रहता।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जब कोई जिन्दगी मे बहुत खास बन जाए,
उसके बारे मे ही सोचना उसका एहसास बन जाए,
तो मांग लेना उसे खुदा से जिन्दगी भर के लिए,
इससे पहले की उसकी माँ और किसी की सास बन जाए।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुझसे नाराज होकर तुझसे ही बात करने का मन,
ये दिल का सिलसिला भी कभी ना समझ पाये हम।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर
कि तेरी सांसे चलती है जिधर रहूँगा वहीं उम्र भर।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
यूँ गुमसुम ना बैठों पराये से लगते हो,
मीठी बातें ना सही
तो चलो....
झगड़ा ही कर लों।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
शिकयते सब मंजूर है तुम्हारी.....
लेकिन जरा मुस्कुरा कर कहों।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
बस इतना गरीब रहों की बात ना हो,
तब भी दूरी ना लगे।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मैं कैसे रखूं ख्याल अपना...
तुम जो इतना रखती हो।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जिन्दगी जन्नत है,
अगर हमसफ़र तुम सा हो।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
हम अपने इख्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हे तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल मे गुलाबों की आरजू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तेरे हुसन पे कुर्बान हो जाऊं,
तेरी बाहों मे बेजान हो जाऊं,
ऐसी नजाकत है तेरी सुरत की,
कि मैं तो तेरा गुलाम हो जाऊं।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जो भूलने से भी ना भूल पाये वो बात हो तुम,
अब तो आदत बन गये हो वो एहसास हो तूम।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कभी इतना मत मुस्कुराना की,
नजर लग जाए जमाने की,
हर आँख मेरी तरह मोहब्बत की नही होती।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
नारज होकर भी नारज नही होते...
कुछ ऐसी मुहब्बत करते है हम तुमसे।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सच्ची मुहब्बत मे प्यार मिले या ना मिले,
लेकिन याद करने को एक चहेरा जरूर मिल जाता हैं।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
रास्ते बनाना आसान है,
लेकिन उन्हें निभाने के लिए एक सच्चा दिल चाहिए।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जिन्हें जितना गुस्सा आता,
वो उतना ही प्यार करने वाले और दिल के सच्चे होते है।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
एक तु और एक तेरी मुहब्बत....
इन दो लब्जों मै है दुनिया मेरी।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
ये कैसा सवाल आया है लबों पे.....
तू ज्यादा खूबसूरत है.... या तेरा ख्याल।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मुहब्बत भी बड़ी अजीब होती है,
अगर मिल जाए तो बाते लम्बी,
ना मिले तो राते लम्बी।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
प्यार हम तुमसे कितना करते है,
ये तुम कभी समझ नही पाओंगे।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तेरी उंगलियां उलझी रही जो हाथों मे....
यकीनन सारी उलझनों को सुलझा लेंगे।
तुम्हारा दामन हो और बस
मोतियों की तरह बिखर जाऊं मै।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मेरी सारी थाकन ये दुनिया...
और मेरा सुकून सिर्फ तुम।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुम बिन जो बिते वो लम्हे उदास रहते है।
अगर तुम दिल से मेरे हो,
तो बस एक तुम ही काफी हो।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
हजारो आशिकों की आशिकी लुटा दो,
तब शायद मेरा इश्क मुकम्मल हो जाएँ।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
दिल में घाव सा कर जाती है,
उनकी निगाहे,
मुड़-मुड़ कर देखने वाले जब मुड़ जाते है।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुमसे शुरू और तुम्ही पर खत्म
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तो दोस्तों कैसे लगी आपको यह प्यार भरी शायरी नीचे comment कर बताना न भूले।
हमारे अन्य लेख भी पढ़ना न भूलें,
यह भी पढ़े; प्यार क्यों होता है और कैसे होता है?
यह भी पढ़े; प्यार क्या होता है? प्यार मे क्या-क्या होता हैं
यह भी पढ़े; प्यार कैसे करते हैं?
यह भी पढ़े; एकतरफा प्यार में क्या करना चाहिए और क्या नही?
यह भी पढ़े; प्यार भरी शायरी (pyar bhari shayari)
यह भी पढ़े; लड़की प्रपोजल को रिजेक्ट क्यों करती है? कारण/वजह
यह भी पढ़े; अपने प्यार को कैसे भूले
यह भी पढ़े; सच्चे प्यार में धोखा क्यों मिलता है?
यह भी पढ़े; धोखेबाज बॉयफ्रेंड को कैसे पहचाने?
यह भी पढ़े; अपने प्यार को वापस कैसे पाएं?
यह भी पढ़े; ब्रेकअप के बाद क्या करें?
पढिए लव स्टोरी इन हिंदी
कोई टिप्पणी नहीं:
Write commentआपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।