6/05/2020

एकतरफा प्यार शायरी, एकतरफा प्यार पर सर्वश्रेष्ठ शायरियाँ

By:   Last Updated: in: ,

One sided love in hindi (एकतरफा प्यार)

Ek tarfa pyar shayari; दुनिया में मुहब्बत इसलिए बरकार हैं, क्योंकि एकतरफा प्यार आज भी वफ़ादार हैं। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर, आज हम लेकर आए हैं एकतरफा प्यार पर सर्वश्रेष्ठ शायरियाँ। एकतरफा प्यार उस प्यार को कहा जाता हैं, जिसमें लड़का या लड़की मे से कोई एक प्यार करता हैं। अगर कोई आपको प्यार मे धोखा देता हैं तो उसे भी एकतरफा प्यार ही कहा जाएगा। खैर आपका इन दोनों मे से जो भी हो, हम तो इतना ही कहेंगे की इन one sided love quotes को पढ़कर आपको बहुत ही अच्छा लगेंगा, एकतरफा प्यार पर इन शायरी को पढ़कर आपको ऐसा लगेंगा कि यह तो मेरे पर ही बनी हैं। यह तो मेरे प्यार की कहानी से काफी मिलती-जुलती हैं। वैसे तो आपको Google पर one sided love shayari या एकतरफा प्यार शाायरी ढेंर सारी शायरियाँ मिल जाएंगी लेकिन यहाँ आपके लिए एकतरफा प्यार पर कुछ चुनिंदा शायरियों का calculation किया गया है। यदि आप Google pr search कर रहें हैं, best one sided love shayari in hindi, heart touching one sided love shayari hindi, one sided sad love shayari, one sided bearck up shayari in hindi, एकतरफा प्यार पर शायरी (ek tarfa pyar par shayari), तो आप बहुत ही सही जगह पर आये हैं। यहाँ प्रसिद्ध शायर गुलज़ार साहब, और उर्दू और फारसी के महान शायर ग़ालिब की और कुछ अज्ञात शायरों की सर्वश्रेष्ठ शायरियों का calculation किया  गया है। जो निश्चित रूप से आपको बहुत पसंद आएंगी।

 एकतरफा प्यार पर शायरी (One sided love shayari in hindi)

जान लेने पे तुले है दोनों
 मेरा इश्क हार नही 
मानता,
दिल बात नही मानता....!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
हम को मालूम है
 जन्नत की हक़ीक़त 
लेकिन दिल को ख़ुश रखने को
 ग़ालिब 
ये ख़याल अच्छा है...!!
Ek tarfa pyar shayari 
पाने की ख्वाहिश भी रखता है,
और खोने से भी डरता हैं
ये दिल सिर्फ तुम्हें चाहता हैं..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
बंजर जमीन हूँ मैं,
सजा ये है की,
 इश्क हो गया है बारिश से..!..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

तुम आना कभी हमसे
मिलने का बहाना लेकर,
हम मिलेंगे तुमसे एक कहानी लेकर..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

क्या हसीन इत्तेफाक था तेरी
गली में आने का,
किसी काम से आये थे और
किसी काम के ना रहें..!..!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

वो एक खत जो तुम्हें,
कभी लिखा ही नही,
मैं रोज़ बैठकर उसका जवाब लिखता हूँ।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
किसी को पा लेना ही तो इश्क नही,
किसी को दिल ही दिल चाहना भी तो प्यार है....!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है... 
तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा...... 
इकरार भी और इनकार भी...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मेरे मुकद्दर मे तो तेरी
यादें है लेकिन,
तु जिसका मुकद्दर है
जिन्दगी उसे मुबारक!..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

दिलों मे रहता हूँ, धड़कने
थमा देता हूँ,
मै इश्क हूँ,  वजूद की धज्जियां उड़ा देता हूँ।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
लोग कहते है जो दर्द देता है
वही दवा देता है,
पता नही इन फिजूल की
बातों को कौन हवा देता है...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

कहा था ना साहब इश्क मे
बर्बाद हो जाओगे,
मै से हम,हम से तुम, तुम कौन हो जाओगे..!.!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
One sided love shayari (ektarfha pyar pr shayari)
एकतरफा प्यार बड़ा मुश्किल होता हैं,
एक दिल को फ़िक्र बहुत होती हैं,
दूसरे दिल को कद्र नही होती....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुम आपने हस्से की मुहब्बत इतनी सिद्दत से निभाओं,
कि जब कोई दिल दुखाये तो,
वो अपनी ही नज़ारों मे गिर जाए।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अगर तुम्हें पा लेते तो किस्सा,
इसी जन्म मे खत्म हो जाता,
तुम्हें खोया है यकीनन
कहानी लम्बी चलेगी..!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

अगर तुम्हें पा लेना ही मोहब्बत है,
तो मुझे तुमसे मोहब्बत ही नही है...
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
काश तुम मौत होते तो
एक दिन जरूर मेरे होते....!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
आज की लव स्टोरी का यह उसूल हैं,
तुम जिसे याद करके रो रहें हों, 
वो किसी और को खुश करने मे व्यस्त है...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
ये मेरी मुहब्बत और उसकी
नफ़रत का मामला हैं,
ऐ मेरे नसीब तू  बीच में
दखल-अंदाजी मत कर!..!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
आँसू  तब नही आते 
जब आप किसी को खो देते हो,
आँसू तो तब आते है,
जब हम खुद को खोकर पर किसी को पा नही सकते...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋
एक हम हैं जो उनके सिवा
 और किसी को अपना महबूब मानते ही नही,
लेकिन जब किसी ने पूछा उनसे मेरे बारे मे तो
 उन्होंने कहा हम इसे जानते ही नही...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
किसी ने पूछा कभी इश्क हुआ हैं 
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी हैं...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अब टूट गया दिल 
तो बवाल क्या करें,
खुद हि किया था पसंद,
अब सवाल क्या करें...?
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुम बस मेरे प्यार की कीमत इतनी..
 अदा करना मे जब भी तुम्हें चाहुं इग्नोर मत करना.....!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मरना तो वैसे भी एक दिन जरूर हैं,
अगर तुम मिल जाते तो थोड़ा जी लेते...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क है इसकी दवा कहीं बिकती नही....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कितना कुछ कहना होता है,
फिर लगता है, वो सब सुनने के
तुम काबिल नही..!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
यह मोहब्बत का भी बड़ा अजीब 
दस्तूर है,
रूठा कोई जाता है और टूट कोई जाता है।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मैं किस हक से मांगु अपने हिस्से का वक्त आपसे
 क्योंकि ना तो आप मेरे हो और ना ही यह वक्त मेरा हैं.....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मेरे दर्द का उसको जरा सा भी गम नही होता,
इसलिए शायद मेरा दर्द भी कम नही होता.....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
वो अल्फाज़ ही क्या जो समझाने पड़े,
मैने मुहब्बत की थी तुझसे कोई वकालत नहीं...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
हर बात तेरी दिल पर लगा लेते है, 
हम अकेले मे तो रो लेते हैं और महफ़िल मे मुस्कुराते हैं....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुम ही क्यों नही करती कर देती इजहार ए मुहब्बत, 
डरते हो या फिर बहुत प्यार करती हो किसी से....!!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुझसे मुहब्बतकर कर एक बात सीखी हैं,
तेरे बिना मेरी लिए यह सारी दुनिया फिकी हैं.....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
वो आएगी नही मै फिर भी उसका इंतजार करता हूँ,
एकतरफा प्यार ही सही मगर मै सच्चा प्यार करता हूँ ...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अगर मे जानता हूँ की प्यार क्या है, 
तो इसकी वजह सिर्फ तुम हो...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Shayari for one sided love 
क्या लिखूं  तेरी तारिफ-ए-सूरत मे यार,
अल्फाज़ कम पड़ रहे हैं, 
तेरी मासूमियत देखकर....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मै उस शख्स को कैसे रूला सकता हैं,
जिसे मैं रो रो कर मांगता हूँ.....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
बेबस बना रखा हैं किसी की यादों ने इस कदर
ये नींद तो आती हैं लेकिन यह दिल कम्बख्त सोने नही देता....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मुझे फुरसत ही कहां की मौसम सुहाना देखूँ ....
तेरी यादों से निकलूं  तब तो जमाना देखूँ ....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मुकम्मल नही ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,
इसे एकतरफा ही रहने दो....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कास ना मिलने वाली लकीरे पहले ही मिल गई होती...!!
खुद को खो चुका हूँ मै तुम्हे पाने के लिए और तुम फिर भी ना मिलें...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मत करना इश्क इसमे बहुत झमेले है, 
हँसते साथ है और रोते अकेले है...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मुकम्मल तो कहानियाँ
 होती हैं,
मुहब्बत तो अधूरी ही रह जाती हैं...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
नहीं मिला तुम जैसा आज तक,
पर ये सतम अलग है कि मिले तो तुम भी नही....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
डर ये नही की उसे खो ना दूं
सच यह है कि उसे कभी पाया ही नही....!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जरूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम,
थोड़े सांवले हो, पर कमाल हो तुम....
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
इश्क के लिए ऐसान नही 
एहसास होना चाहिए...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
गजब का अहसास होता है एकतरफा प्यार में
ना इजहार की खुशी 
ना इनकार का गम...!...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Ek tarfa pyar shayari
मोहब्बत मे जबर्दस्ती अच्छी नही होती 
जब आप का दिल चाहे तब मेरे हो जाना.....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सुकून शांति चैन यह सब भूल जाना
फिर जाकर ही मुहब्बत आजमाना...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जिस दर्द से हम गुजरे हैं,
तुम गुजरते तो गुजर ही जाते....!!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मिलने की कोई उम्मीद तो नही है तुम से,
लेकिन यह कैसे कह दूं इंतजार नही है...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
तुम पूँछ लेना सुबह से, ना यकिन हो तो शाम से.....
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
हमें क्या पता था कि प्यार हो जाएँगा हमें तो तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता था....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
खुबसूरती न सूरत में हैं 
ना लिबास मे, निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दे.....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
Shayari for one sided love
इश्क हो और सुकून भी हो,
सुनो ज़नाब होश मे तो हो......!!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
उसकी मोहब्बत के दो लम्हे बड़े ही जानलेवा थे,
पहले मोहब्बत का इकरार फिर मोहब्बत से इंकार....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सुना है मुहब्बत मिलती है, 
मुहब्बत के बदले,
 लेकिन जब हमारी बारी आई तो रिवाज ही बदल गया...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
इश्क किसका मुकम्मल 
हुआ हैं ग़ालिब 
जिसे तुम चाहते हो वो किसी
और को चाहता हैं...........!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
प्यार, इश्क, मुहब्बत 
सबके नसीब मे नही होता!
कितनों को मिलता नही 
और कोई खुद खो देता हैं....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अधूर होना कोई गुनाह नही 
जाम अधूरा हो तो क्या
मजा पूरा देता हैं.......!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
क्या औकात है 
ऐ जिंदगी 
चार दिनों की मुहब्बत तुझे बर्बाद कर देती हैं...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
हमें पता हैं तुम कहीं और 
के मुसाफ़िर हो,
हमारा शहर तो यूँ ही रास्ते मे आया था...!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

तो दोस्तों ये थी one sided love shayari in hindi, एकतरफा प्यार पर शायरियाँ आपकों कैसे लगीं नीचे comment कर जरूर बताएं।
अगर आपके पास अपने एकतरफा प्यार की कोई कहानी है और आप उसे हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आप इस gmail;  kailashmeena2646@gmail.com पर भेजे हम उसे हमारी साइट पर प्रकाशित करेंगे। हम आपकी कहानी को आपके नाम और फोटो के साथ आपकी अनुमति पर प्रकाशित करेंगें। अगर आप चाहें तो इन के बिना भी अपने प्यार की कहानी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। हम आपकी गोपनीयता बनायें रखेंगे।  अपने प्यार की कहानी हमें बताने मैं बिल्कुल भी संकोच ना करें। देखों किसी से प्यार हो जाना किसी भी प्रकार से कोई बूरी बात नही हैं, इसलिए अपने प्यार की कहानी को छुपा कर ना रखें उसे हमारे साथ साझा करे।
हमारे अन्य लेख भी पढ़ना न भूलें,
यह भी पढ़े; लड़की प्रपोजल को रिजेक्ट क्यों करती है?

8 टिप्‍पणियां:
Write comment

आपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।