5/14/2020

निहारिका किसे कहते हैं? निहारिका का क्या अर्थ हैं, जानिए

By:   Last Updated: in: ,

निहारिका किसे कहते हैं? निहारिका का क्या अर्थ हैं

ब्रह्माण्ड में खरबों तारे हैं, जो अन्तरिक्ष मे समान रूप से वितरित नही हैं। ये तारे बहुत बड़े बड़े समूहों मे वितरित रहते है। प्रत्येक समूह मे खरबों तारे होते है। इन समूहों मे तारों के अलावा हाइड्रोजन गैस एवं धूल के कणों की बहुत अधिक मात्रा भी उपस्थित रहती है। ऐसे प्रेत्यक समूह को निहारिका (Galaxy) कहते है। तारो के प्रत्येक समुह को निहारिका कहते है।
निहारिकाएँ  विभिन्न आकारों मे दृष्टिगोचर होती है। इसी आधार पर इन्हें सर्पिलाकार दीर्घवृत्ताकार अथवा अनियमित निहारिकाओं के नाम से जाना जाता है। इस प्रकार कोई भी निहारिका खरबों तारों की ऐसी विशाल व्यवस्था होती है जिसमे बड़ी संख्या मे मुख्य रूप से हाइड्रोजन गैस के बादल और धूल के कण होते हैं। वास्तव में निहारिकाएँ ब्रह्माण्ड की निर्माणी घटक हैं।
आपको यह भी जरूर पढ़ना चाहिए धातु और अधातु में अंतर (dhatu or adhatu me antar)
आपको यह भी जरूर पढ़ना चाहिए आकाशगंगा क्या हैं?

1 टिप्पणी:
Write comment

आपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।