प्रमाणक का अर्थ (pramanak kya hai)
pramanak arth paribhasha;जब हम बाजार से किसी वस्तु को खरीदते है तो हमें दुकानदार के द्वारा एक रसीद दी जाती है। यह रसीद हमारे लेन-देन का प्रमाण होता है। इसी तरह व्यापार में केई लेन-देन होते रहते है जिनका पुस्तकों में लेखा किया जाता है। इन लेखों को प्रमाणित करने के लिए जो भी लिखित प्रपत्र होते है, उन्ही को प्रमाणक कहते है।
प्रमाणक की परिभाषा (pramanak ki paribhasha)
जे.आर.बॉटलीबाय के शब्दों में,'' लेखांकन की पुस्तकों में किये गये लेखों की सत्यता का प्रमाण देने वाले प्रपत्र ही प्रमाणक कहे जाते है।''
लंकास्टर के शब्दों में,'' एक प्रमाणक की परिभाषा एक ऐसी प्रलेखीय साक्ष्य के रूप में की जा सकती है जिसके द्वारा पुस्तक की प्रविष्टियों की सत्यता जानी जा सकती है''
आर्थक डब्ल्यू. होम्स के शब्दों में,'' किसी सौदे की सत्यता का समर्थन करने वाले प्रलेखीय साक्ष्य को प्रमाणक कहते है।''
रोनाल्ड ए.आइरिश के शब्दों में,'' एक प्रमाणक एक रसीद, एक बीजक, एक समझौता, एक-मांग-पत्र या संक्षिप्त में कोई लिखित साक्ष्य अथवा सबूत हो सकता है जो कि लिखे हुए सौदों की पुष्टि करता हो।''
पढ़ना न भूलें; प्रमाणन क्या है, परिभाषा, उद्देश्य
पढ़ना न भूलें; सत्यापन और प्रमाणन मे अंतर
शायद यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
Write commentआपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।