पूर्वानुमान का महत्व (vyavsayik purvanuman ka mahatva)
आधुनिक युग में जहाँ व्यावसायिक क्रियाएं जोखिम एवं अनिश्चितता के वातावरण सम्पन्न होती है, पूर्वानुमान व्यावसायिक सांख्यिकी का एक आवश्यक अंग बन गया है। व्यावसायिक पूर्वानुमान व्यापार चक्रों को नियन्त्रित करने में बहुत उपयोगी है। लेकिन इसका अभिप्राय यह कदापि नही है कि व्यावसायिक पूर्वानुमान की उपयोगिता सिर्फ व्यवसाय के लिए ही है। सत्यता यह है कि व्यावसायिक पूर्वानुमान से समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होते हैं।
संक्षेप में व्यावसायिक पूर्वानुमान की निम्नलिखित उपयोगिताएं हैं--
1. भावी नियोजन का आधार
भविष्य में उत्पत्ति के साधनों की कितनी जरूरत होगी, इसका पूर्वानुमान किए बगैर एक व्यावसायिक फर्म कोई आर्थिक निर्णय नही ले सकती।
2. व्यापार चक्रों के नियंत्रण में मददगार
व्यवसाय या वाणिज्य में पूर्वानुमान अति आवश्यक अंग है। व्यवसाय में पग-पग पर विभिन्न गतिविधियों के संबंध में पूर्वानुमान लगाने पड़ते हैं। यह तो सर्वविदित है कि व्यापारिक चक्रों का प्रभाव हमेशा अहितकर होता है। मूल्य स्तर जोखिम में वृद्धि करते हैं, बेरोजगारी फैलाते है, सट्टे को प्रोत्साहन देते है एवं पूँजी के निर्माण में शिथिलता लाते हैं। व्यावसायिक पूर्वानुमान व्यावसायिक चक्रों से संबंधित तेजी अथवा मंदी का पूर्वाभास होने पर उनके दुष्परिणामों को कम से कम करने हेतु योजना बनाने में मदद करता हैं।
3. उचित मूल्य नीति निर्धारित करने में मददगार
व्यावसायिक पूर्वानुमान से बाजार की भावी दशाओं का अनुमान लगाया जा सकता है एवं कीमतों के उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने हेतु व्यावसायिक पूर्वानुमान के आधार पर उचित कीमत नीति निर्धारित की जा सकती हैं।
4. उचित विक्रम नीति बनाने में सहायक
व्यावसायिक पूर्वानुमान के आधार पर बाजार में विक्रय को प्रोत्साहन करने वाली नीतियाँ बनायी जा सकती हैं।
5. समाज के लिए उपयोगी
व्यापारिक चक्रों के माध्यम से सिर्फ व्यापारियों को ही हानि नही होती बल्कि समाज के सभी वर्गों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उद्योग, व्यापार, कृषि, उपभोक्ता, श्रमिक आदि सभी व्यापार-चक्रों के दुःखदायी प्रभाव से पीड़ित होते है। इसलिए व्यावसायिक पूर्वानुमान व्यापार चक्र को नियन्त्रित कर समाज के सभी वर्गों को लाभ पहुँचाता हैं।
6. सरकार हेतु उपयोगी
व्यावसायिक पूर्वानुमान सरकार हेतु भी उपयोगी है। व्यापार जगत में आये उथल-पुथल का पूर्वाभास सरकार को पहले ही हो जाता है जिससे सरकार उचित समय पर उचित नीति-निर्धारण कर सही निर्णय लेने में सक्षम हो सकती है। व्यावसायिक पूर्वानुमान के आधार पर सरकार अपनी अल्पकालीन तथा दीर्घकालीन वित्तीय आवश्यकताओं का पूर्वानुमान कर सकती हैं।
व्यावसायिक पूर्वानुमान की सीमाएं (vyavsayik purvanuman ki simaye)
व्यावसायिक पूर्वानुमान की सीमाओं तथा इसके परिणामों का उपयोग करने में निम्नलिखित सावधानियां ध्यान में करना आवश्यक हैं--
1. क्लेरेन्स जूड़ के अनुसार," किसी पूर्वानुमान के बारे में सिर्फ जिस चीज के बारे में आप सुनिश्चित हो सकते हो वह यह है कि इसमें कुछ त्रुटि होगी।"
2. पूर्वानुमान के अनुमानों को अधिकतम क्या आने वाला है के संकेतकों के रूप में लिया जा सकता हैं, इससे ज्यादा नहीं।
3. मोरोन के अनुसार," व्यावसायिक पूर्वानुमान सिर्फ लघुकालीन जैसे मौसम पूर्वानुमान के लिए वैध होता है जो सिर्फ अगले छह घंटो के लिए वैध रहती है, अतः उसके पार यह सिर्फ अनुमान कार्य होता हैं।
4. पूर्वानुमान मौके पर निर्भर होता है तथा मौके पर निर्भरता एक अच्छी चीज नही है।
5. सिर्फ सांख्यिकीय तकनीकों पर आधारित पूर्वानुमान नुकसानदायक हो सकते हैं।
6. पूर्वानुमानों पर पूर्ण निर्भरता अच्छी नहीं होती। यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि एक पूर्वानुमान कितना भी विश्वसनीय प्रतीत हो, यह संभावना हमेशा रहती है कि यह पूरा न हो।
पूर्वानुमान के प्रकार (purvanuman ke prakar)
पूर्वानुमान दो तरह के होते हैं--
1. अल्पकालीन पूर्वानुमान
सामान्यतः एक वर्ष तक की अवधि वाले पूर्वानुमान अल्पकालीन पूर्वानुमान कहलाते है। इसका उपयोग--
(अ) उत्पादन नीति का निर्माण
(ब) कच्चे माल की पूर्ति को नियमित करने
(स) उचित मूल्य नीति के निर्धारण
(द) श्रम पूर्ति में निश्चितता
(ई) अल्पकालीन वित्तीय आवश्यकताओं का निर्धारण आदि से संबंधित पूर्वानुमानों में किया जाता हैं।
2. दीर्घकालीन पूर्वानुमान
एक वर्ष से अधिक अवधि हेतु नियोजन तथा उस नियोजन का पूर्वानुमान दीर्घकालीन पूर्वानुमान कहलाता है। इसका उपयोग-
(अ) उत्पादन क्षमता का नियोजन
(ब) श्रम शक्ति नियोजन
(स) वित्तीय नियोजन आदि के अध्ययन तथा विश्लेषण में किया जाता हैं।
यह भी पढ़े; व्यावसायिक पूर्वानुमान क्या हैं? परिभाषा, विधियां/तरीके
यह भी पढ़े; व्यावसायिक पूर्वानुमान की विशेषताएं, उद्देश्य
यह भी पढ़े; व्यावसायिक पूर्वानुमान के सिद्धांत
कोई टिप्पणी नहीं:
Write commentआपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।