अंकेक्षण कार्यक्रम का अर्थ (ankekshan karyakram kya hai)
ankekshan karyakram arth paribhasha visheshtaye labha;अंकेक्षण कार्यक्रम एक विस्तृत एवं लिखित योजना है जिसके भीतर अंकेक्षण के कार्य की सम्पूर्ण रूपरेखा दी हुई होती है। यह इस प्रकार की एक योजना होती है। जिसके आधार पर अंकेक्षण अपना कार्य करता है अंकेक्षण कार्यक्रम पहले से ही बाना लेता है इस को ही अंकेक्षण कार्यक्रम कहते है।
अंकेक्षण कार्यक्रम की परिभाषा (ankekshan karyakram ki paribhasha)
होवार्ड स्टटेलर के अनुसार,'' नियोक्ता के वित्तीय विवरणों के विषय में राय बनाने हेतु पालन की जाने वाली समस्त क्रियाओं की रूपरेखा को अंकेक्षण कहते है।''
आर्थर डब्ल्यू.होम्स के शब्दों में,'' जांच की एक लोचदार योजनाबद्ध रीति ही अंकेक्षण कार्यक्रम कहलाती है।''
डब्ल्यू.डब्ल्यू. विग के अनुसार ,'' एकरूपता लाने के लिए और यह निर्णय करने के लिए कि लेखा विधि के सम्पूर्ण कार्य का अंकेक्षण हो जाय एक कार्यक्रम बनाया जाता है जिसे अंकेक्षण कार्यक्रम कहते है।''
अंकेक्षण कार्यक्रम की विशेषताएं (ankekshan karyakram ki visheshta)
अंकेक्षण कार्यक्रम की विशेषताएं इस प्रकार है--
1. स्पष्टता
अंकेक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक मद स्पष्ट होना चाहिए। अंकेक्षण कार्यक्रम को ऐसा होना चाहिए कि जो अपने कर्मचारियों को ऐसे प्रदान करें जो अंकेक्षण कार्यक्रम की प्रक्रिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।
2. कार्य का विभाजन
अपने कर्मचारियों के माध्य कार्य का विभाजन अंकेक्षण के द्वारा विभाग के आधार पर किया जाना चाहिए जिससे यह पता लगाया जा सके कि कितना काम कब और किसे करना है।
3. उद्देश्य
अंकेक्षण का मूख्य उद्धेश्य कार्य का सुचारू रूप से निष्पादन कर वाना है कार्य में समानता लाना है व किसी लेन-देन की जांच छुटनी नही चाहिए।
4. कार्य क्षेत्र के आधार पर
एक अंकेक्षक को चाहिए कि अंकेक्षण कार्यक्रम इस तरह तैयार किये जाते है कि वह कार्य सीमा के भीतर हो। इस तरह से धन का दुरूपयोग रोक दिया जा सकता है।
5. लोचदार
यह सही बात है कि समय के साथ साथ अंकेक्षण कार्यक्रम में भी परिवर्तन करने पड़ सकते है। इस प्रकार अंकेक्षण कार्यक्रम इस तरह तैयार किये जाने चाहिये। जिससे समयनुसार अंकेक्षण कार्यक्रम मे सामान्य परिवर्तन किये जा सकते है।
6. लेखाकर्म प्रणाली के आधार पर
अंकेक्षण के उपक्रम में प्रयुक्त लेखाक्रम प्रणाली के आधार पर होनी चाहिये। जिसके कारण अंकेक्षण प्रकिया में कठिनाई उत्पन्न न हो।
7. हस्ताक्षर, तारीख एवं कार्य
अंकेक्षण के कार्यक्रम में कर्मचारियों के लिए हस्ताक्षर तारीख एवं कार्य के लिए अगल-अलग कॅालम होने चाहिये।
8. दायित्व का निर्धारण
अपने कर्मचारियों में कार्य का विभाजन करते समय अंकेक्षण के दायित्व का निर्धारण भी कर देना । जिसके चलते हर कर्मचारी कार्य के प्रति अपने दायित्व को समझ सके।
9. लिखित
व्यवसायिक उपक्रम में अंकेक्षक नियोक्ता व कर्मचारियों के बीच संबन्ध बने रहे। इसी उद्धेश्य की पूर्ति के लिए अंकेक्षण का लिखित में होना बहुत जरूरी है।
अंकेक्षण कार्यक्रम के लाभ/गुण (ankekshan karyakram ke gun)
अंकेक्षण के लाभया गुण इस प्रकार है--
1. सम्पूर्ण जांच लेखों के कार्यक्रम
सम्पूर्ण जांच लेखों के कार्यक्रम पहले से ही बना लिये जाते है ताकी भविष्य में कार्य करने में किसी भाग के बिना जांच के छुटने का डर नही रहता है।
2. अंकेक्षण सिद्धान्तों का पालन
अंकेक्षण कार्यक्रम इस बात का विश्वास दिलाते है कि अंकेक्षण कार्यक्रम में अंकेक्षण के सिद्धान्तो का पालन हुआ है।
3. कार्य प्रगति
अंकेक्षण कार्यक्रम के निर्माण में कार्य योजनाबद्ध रूप से होते है इस लिए इस की वजह से किसी भी कार्य की प्रगति जान सकते है।
4. योग्यतानुसार कार्य
अंकेक्षण में कर्मचारियों को कार्य बंटवारा उनकी योग्यता के अनुसार होता है उनकी कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है और वह इससे संबंधित कार्य के विशेषज्ञ बन जाते है।
5. उत्तरदायित्व निश्चित करना
अंकेक्षण में हर कार्य के संबंध में विशेष व्यक्ति को उत्तरदायी बनाते है जिस से वह उस कार्य की भलाई और बुराई का वो ही उत्तरदायी होता है।
6. न्यायालय में रक्षा
यदि भविष्य में अंकेक्षण के विरूद्ध किसी तरह की लापरवाही हेतु न्यायालय में अभियोग चलाया जाता है तो अंकेक्षण अपने रक्षा में अंकेक्षण कार्यक्रमों को प्रमाण के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।
7. समय की जांच
योजना के तहत कार्य करने में आगे बार-बार सोचना नही पड़ता है तथा प्रयोग एवं भूल के माध्यम से समय की बर्बादी नही होती है।
8. कार्यों मे एकरूपता
अंकेक्षण कार्यक्रम में सिद्धातों तथा मान्यताओं के आधार पर बनाया जाता है यह अंकेक्षण के पास रिकार्ड के रूप में रहता है यदि भविष्य में उस संस्था का अंकेक्षण फिर किया जाए तो इस अंकेक्षण को देखकर नया अंकेक्षण को आसानी से हो सकता है।
शायद यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी
Kisi wyawsay ka ankechhan aarambh krne se purw kon kon se kadam uthaenge
जवाब देंहटाएं