1/06/2021

अशाब्दिक संप्रेषण का अर्थ, प्रकार

By:   Last Updated: in: ,

अशाब्दिक संप्रेषण का अर्थ 

जब संदेश चिन्हों, संक्रेतों या सूचित अंकों के द्वारा संप्रेषित हों, तो उसे अशाब्दिक संप्रेषण कहते है। संकेत, चिन्ह, चित्र, हाव-भाव, नेत्र पर्क, मुखाभिव्यक्ति आदि के द्वारा कुछ पलों मे ही संदेश संप्रेषित किया जा सकता है।

अशाब्दिक संप्रेषण के प्रकार 

अशाब्दिक संप्रेषण को कई तरीकों व माध्यमों से प्रेषित किया जा सकता है, जो इस प्रकार है--

1. दैहिक भाषा या कायिक भाषा (body language) 

2. पार्श्व भाषा या भाषा प्रतिरूप (para language) 

3. संकेत भाषा (sing language) 

(A) दृश्य भाषा (visual language) 

(B) श्रव्य भाषा (audio language)

शायद यह आपके लिए काफी उपयोगी जानकारी सिद्ध होगी

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

आपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।