अशाब्दिक संप्रेषण का अर्थ
जब संदेश चिन्हों, संक्रेतों या सूचित अंकों के द्वारा संप्रेषित हों, तो उसे अशाब्दिक संप्रेषण कहते है। संकेत, चिन्ह, चित्र, हाव-भाव, नेत्र पर्क, मुखाभिव्यक्ति आदि के द्वारा कुछ पलों मे ही संदेश संप्रेषित किया जा सकता है।
अशाब्दिक संप्रेषण के प्रकार
अशाब्दिक संप्रेषण को कई तरीकों व माध्यमों से प्रेषित किया जा सकता है, जो इस प्रकार है--
1. दैहिक भाषा या कायिक भाषा (body language)
2. पार्श्व भाषा या भाषा प्रतिरूप (para language)
3. संकेत भाषा (sing language)
(A) दृश्य भाषा (visual language)
(B) श्रव्य भाषा (audio language)
शायद यह आपके लिए काफी उपयोगी जानकारी सिद्ध होगी
यह भी पढ़े; प्रतिपुष्टि का अर्थ, विधियां, महत्व
यह भी पढ़ें; मौखिक संप्रेषण/संचार क्या है? माध्यम, लाभ, दोष
यह भी पढ़ें; लिखित संप्रेषण क्या है? लाभ, दोष
यह भी पढ़ें; अशाब्दिक संप्रेषण का अर्थ, प्रकार
यह भी पढ़ें; संप्रेषण/संचार के आधुनिक सानध
कोई टिप्पणी नहीं:
Write commentअपने विचार comment कर बताएं हम आपके comment का इंतजार कर रहें हैं।