2/28/2021

रोकड़ बजट एवं वित्तीय बजट मे अंतर

By:   Last Updated: in: ,

रोकड़ बजट एंव वित्तीय बजट में अन्‍तर 

रोकड़ बजट एंव वित्तीय बजट दोनों मुख्‍य रूप से एक दूसरे पर आधारित है तथा रोकड़ बजट वित्तीय बजट का ही एक विस्‍तृत रूप है। कुछ उद्योग जो कि आकार में काफी बडे है, वहां बजट विस्‍तृत आधार पर निर्मित किया जाता है इसके अन्‍तर्गत प्रथम भाग सामान्‍य वित्तीय साधनों की प्राप्ति एंव उनके भुगतान से सम्‍बन्धित होता है जबकि दूसरे भाग में मुख्‍य रूप से रोकड़ बजट का आकार बहुत ही सीमित होता है । ऐसी स्थिति में रोकड़ बजट में केवल व्‍यावसायिक क्रियाओं से सम्‍बन्धित नगद व्‍यवहारों का लेखा-जोखा रहता है जबकि वित्तीय बजट में इन क्रियाओं के द्वारा नगद शेषों पर क्‍या प्रभाव होगा यह दर्शाया जाता है । इस प्रकार वित्तीय बजट वित्तीय प्रबंधक के हाथ में ऐसा उपकरण है जिसके माध्‍यम से यह अनुमान लगाया जाता है कि एक निश्चित अवधि के नगद राशि की जितनी कमी होगी अथवा आधिक्‍य मंदी बजट में नगदी की कमी दिखाई जाती है तों उसको पूरा करने के लिए प्रबन्‍धक कौन से अतिरिक्‍त साधनों को जुटाने का प्रयत्‍न करेंगे इसके विपरीत नगदी का आधिक्‍य दिखाया जाता है। उसे समायोजित करने हेतु किन-किन मदों में अतिरिक्‍त विनियोग किया जायेगा, कौन से ऋणों का भुगतान कर दिया जायेगा अथवा कितना अतिरिक्‍त लाभांश को वितरित किया जायेगा। यह सभी निश्‍चय वित्तीय प्रबन्‍धक को करना अनिवार्य है। अन्‍त में कह सकते है, कि रोकड़ बजट वित्तीय का अनुपूरक है तथा दोनों एक दूसरे पर आधिरित है।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

आपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।