4/13/2020

Present perfect tense in hindi (सीखिये प्रैजैन्ट परफैक्ट का प्रयोग)

By:   Last Updated: in: ,


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का kailash Education पर। पिछले लेख मे हम present indefinite, past indefinite, future indefinite or present continuous tense पढ़ चुके हैं इस लेख मे हम present perfect tense पढ़गें।
Present perfect

Present perfect tense in hindi (प्रैजैन्ट परफैक्ट टेंस का प्रयोग)

पहचान; जो कार्य पूरा हो चुका हो उसके लिए present perfect tense का use होता हैं। इस tense  के अंत मे चूका हैं, चुके हैं, किया हैं, गया हैं, गये हैं, आता हैं। इस tense से किस काम के अभी-अभी समाप्त होने का पता लगता हैं।
Subject i,you,we, they, he, she, it, या फिर कोई नाम subject मै आता हैं, subject हमेशा वाक्य के पहले लगता हैं, ध्यान दे, कि सभी tense में Interrogative मे helping verb पहले लगता हैं। present perfect tense के helping verb have, or has हैं।

Present perfect tense rule 

Rule number 1.

Normal sentence me
I, you, we,they+have+verb ki third form. 
Interrogative me.
Have+i,you,we,they+verb ki third form.
Negative me.
I, you, we, they,+have not+ verb ki third form.
उदाहरण; 
आप ने मजाक किया हैं।
You have joked.
क्या आप ने मजाक किया हैं।
Have you joked.
आपने मजाक नही किया हैं।
You have not joked.
हम आवेदन कर चुके हैं।
We have aaplied.
We have not applied.
Have we applied.
Rule number 2
Normal sentences me
He,she,it,+has+verb ki third form
Interrogative me.
Has+he, she,it+verb ki third form.
Negative me.
He,she,it+has not+verb ki third form.
उदाहरण,
वह स्कूल गया हैं।
He has gone to school.
वह स्कूल नही गया हैं।
He has not gone to school.
क्या वह स्कूल गया है।
Has he gone to school.
राहुल भोपाल गया हैं।
Rahul has gone to bhopal.
क्या राहुल भोपाल गया है। 
Has rahul gone to bhopal.
राहुल भोपाल नही गया हैं।
Rahul has not gone to bhopal.

Present perfect tense examples Hindi to English

हमने खाना खा लिया हैं।
We have eaten food.
हमने खाना नही खाया हैं
We have not eaten food.
क्या हमने खाना खा लिया है।
Have we eaten food. 
वह बात कर चुका हैं।
He has talked to.
क्या वह बात कर चुका हैं ।
Has he talked to.
उससे बात नही हुई हैं।
He has not talked to.
उसने शर्त लगाई हैं।
He has bet.
क्या उसने शर्त लगाई हैं।
Has he bet.
उसने शर्त नही लगाई हैं।
He has not bet.
हम जीत लिया हैं।
We have won.
क्या हमने जीत लिया हैं।
Have we won.
हम नही जीत पाए हैं।
We have not won.
राहुल अवेदन कर चुका हैं।
Rahul has applied.
क्या राहुल आवेदन कर चुका हैं।
Has rahul applied.
राहुल ने आवेदन नही किया हैं।
Rahul has not applied.
कैलाश ने मुझे अन्देखा किया हैं।
Kailash has ignored me.
कैलाश ने मुझे अन्देखा नही किया हैं।
Kailash has not ignored me.
क्या कैलाश ने मुझे अन्देखा किया हैं। 
Has kailash ignored me.
मैने पैसे इकट्ठा किये हैं।
I have collected money.
क्या मैने पैसे इकट्ठा किये है।
Have i collected money.
मैने पैसे इकट्ठा नही किये हैं।
I have not collected money.
वह सो गया हैं।
He has slept.
क्या वह सो गया हैं।
Has he slept.
वह नही सो या है।
He has not slept 
मैने उसे महसूस किया हैं।
I have felt him.
क्या मैने उसे महसूस किया हैं।
Have i felt him.
मैने उसे महसूस नही किया हैं।
I have not felt him.
अगर आपके मन मे कोई duet है या फिर और किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो नीचे comment कर हमें जरूर बताएं। हम आपकी सभी  प्रकार से मदद करने के लिए प्रयत्नशील हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

आपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।