4/27/2021

best web series on netflix in hindi

By:   Last Updated: in: ,

best web series on netflix in hindi 

Delhi Crime on netflix best web series in hindi

best web series on netflix hindi in hindi India;Delhi Crime Netflix  की बहुत हो बढ़िया hindi web series में से एक है, इस web series की कहानी बहूत ही बढ़िया है इसलिए इस web series को international award भी मिला है best web series होने के लिए, और अगर हम बात करें इस web series की कहानी की तो यह एक crime पे आधारित web series है, इस web series की कहानी में हमे दिखाया गया है कि एक लड़की का gang रैप हो जाता है और भारत की पुलिस इस केस की गुथी को कैसे सुलझती है यही सब इस web series में दिखाया गया है। इस series की कहानी लोगो को बहुत ही पसंद आई है। इसलिए इसे IMBD की Rating 10 में से 8.5 दी गई है। इस web series के हर एक acter ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। इस web series को 2019 में reliesed किया गया था। और इसका अब तक एक ही season आया है जिसमे कुल सात episodes है। इसका हर एक episode बहुत ही मजेदार है इस web series में बहुत ही अच्छी सिख दी गई है। तो आप इस web series को जरूर देखें।
Release date :- 22 मार्च 2019
Language :- हिंदी
Platform :- Netflix
Season :- 1
Genre :- Crime, Thriller, Mystery
IMBD :- 8.5/10
Cast :- शेफाली शाह, रसिका दुगल, आकाश दहिया, आदिल हुसैन, राजेश तिलावत, डेंजिल स्मिटन, यशस्विनी, अविजित दत्ता, गोपाल दत्त, संजय बिश्नोई, मृदुल शर्मा, जया भट्टाचार्य, स्वाती भाटिया, अनुराग अरोड़ा, विनोद शरावत, आयुष सहगल, रिया बेदी, अभिलाष सिंह, गौरव राणा, गोविंद सिंह, विपिन कत्याल, अशोक मेहता।

Bard Of Blood on netflix best web series in hindi

Bard Of Blood भी netflix की एक best hindi web series में से एक है, इस web series की कहानी एक raw agent की life पर बनाई गई है, अगर हम बात करे इस web series की कहानी की तो एक row agent जिसका नाम कबीर आनंद है उसे बिना उसकी गलती से raw से निकाल दिया जाता है। उसे past में कुछ ऐसा होता है की जिस वजह से उसकी नौकरी चली जाती है। वो भी बिना उसकी गलती के, और आगे चल कर। series की कहानी आधारित है बलोचिस्तान पर जहा कुछ भारतीय सैनिकों को कैद कर के रखा जाता है। ओर उन सेनिको को वहा से बचाने की जिमेदारी कबीर पर आ जाती है और वह अपने साथियों के साथ मिल कर इस काम में जुट जाता है। वहा पर उसे इस सचाई का भी पता चलता है कि आखिर उसके past में ऐसा क्या हुआ था कि उसके बिना उसकी गलती के row से निकाल दिया जाता है। इस series का मुख्य किरदार जो कबीर है उसमे हमे एमरान हाशमी जी देखने को मिलेंगे। इस series का अब तक एक ही सीजन आया है। जिसमे कुल सात episodes है।
Release date :- 27 सप्तबर 2019
Language :- हिंदी
Platform :- Netflix
Season :- 1
Genre :- Crime, Drama, Mystery
IMBD :- 6.8/10
Cast :- एमरान हाशमी, विनीत कुमार सिंह, सोभिता धुलिपाला, डेनिश हुसैन, कीर्ति कुल्हारी, अभिषेक खान, अजय महेंद्रू, अशीष निझावन, शमौन अहमद, जयदीप अहलावत रजित कपूर, शिशिर शर्मा, अमित बिमरोट,  सोहम शाह, श्रुति मराठे, साहिबा बाली, कल्लिरोई त्जिफेटा, निकिता शर्मा, तनवीर, हर्षवर्धन सिंह, अंकित हंस, अक्षत चोपड़ा।

Typewriter on netflix best web series in hindi

Typewriter की कहानी Horror web Series की catagory में आती है अगर आपको horror web series देखना पसंद है तो आप इस web series को जरूर देखें। Typewriter web series की कहानी आधारित है, एक आत्मा के ऊपर जो एक typewriter में फंसी हुई होती है। जब एक family goa घूमने जाते हैं और जिस घर में typewriter होता है वहाँ पर वह लोग ठहरते है तो typewriter की आत्मा उनके साथ क्या करती है यही इस web series में देखने योग्य है। इस web series का अब तक एक ही season आया है जिस में कुल पांच episodes है। यह web series बहुत ही बढ़िया है। आखिर कोन है वो आत्मा ऐसा क्या हुआ था उसके साथ और कैसे वह एक typewriter में फस गई यह सब जानना बहुत ही दिलचस्प बात है। इसलिए आप इस web series को जरूर देखें।
Release date :- 19 जुलाई 2019
Language :- हिंदी
Platform :- Netflix
Season :- 1
Genre :- Horror, Drama, Thriller
IMBD :- 6.5/10
Cast :- पालोमी घोष, पूरब कोहली, जीशू सेनगुप्ता, समीर कोचर, अतरन शर्मा, आर्यांश मालवीय, पलाश कांबले, मिखाइल गांधी, सारा गेसावत।

Lucifer on netflix best web series in hindi

best web series on netflix hindi;Lucifer web series में कहानी बताई गई है Lucifer की जो नरक का राजा यमराज होता है। जो नरक को छोड़ कर धरती पर आकर रहने लगता है और जब खुद यमराज ही धरती पर आकर रहेंगे तो क्या होता है इस सारे topic पर ही सारी की सारी web series आधारित है। इस web series के realiesed होते ही चार करोड़ लोगो ने इसे देखा था। इस web series को netflix पर बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। और मजे की बात तो यह है कि इस web series के सभी episods netflix पर हिंदी में मौजूद है और इसकी imbd rating भी बहुत ही बढ़िया है। इस web series के लीड एक्ट्रेस ने इस में अपनी जान डाल दी है हमारा मतलब है कि इस web series के hero की acting लाजवाब है।

Release date :- 25 जनवरी 2016

Language :- English, Hindi (हिंदी)

Platform :- Netflix

Season :- 1, 2, 3, 4, 5, 6

Genre :- Mystery, Drama, comedy

IMBD :- 8.1/10

best web series on netflix hindi

Too Hot To Handle

Too Hot To Handle netfilx की बढ़िया web series में से एक है। यह एक reality show की तरह ही है। अपने कभी न कभी spritsvilla के बारे में सुना ही होगा यह show भी कुछ कुछ spritsvilla की तरह ही है। इस show में बहार से कई Contestants को बुलाया जाता है, वह Contestants male और female दोनों होते हैं। सबी Contestants को task दिए जाते हैं जो उन tasks में अच्छा perform करेगा उसे ही इस show का विजेता घोषित किया जाया जाता है और इस show के विजेता को बहुत ही बढ़िया धन राशि दी जाती है। आखिर कौन इस show का विजेता बनता है यह देखने वाली बात होगी। अगर आपको reality show देखना पसंद है तो आप जरूर इस web series को देखे। इस show का concept बिल्कुलअलग है और यही इसमें देखने योग्य है।

Release date :- 17 अप्रैल 2020

Language :- English

Platform :- Netflix

Season :- 1, 2

Genre :- reality, game

IMBD :- 4.5/10

Cast :- ब्राइस हिरशबर, छलोए वेच, डेविड बिर्टविस्टल, फ्रांसेस्का फरगो, हैरी जौसेय, केलेची "केल्ज़" डाइक, लीडिया क्लाइमा, निकोल ओ'ब्रीन, रोंडा पौल, शैरोन टाउनसेंड, कोरी सैम्पसन, मैडिसन वायबोर्नी, मैथ्यू स्मिथ, हाले कुरेटोन

The Last Dance

The Last Dance एक Documentry web series है। इस web series में माइकल जॉर्डन जी की biography को दर्शाया गया है और माइकल जॉर्डन जी के साथ साथ उनकी सारी team के बारे में बताया गया है। जो team एक मैच को जीत नहीं पाती थी वह कैसे हर मैच को इतनी आसानी से जीत जाती है। आखिर उनकी जीत के पीछे का क्या राज है? यही जानने के लिए इस web series को तो देखना बनता है। जब इस web series को realies किया गया तो इस web series पर 2 करोड़ 38 लाख views आये थे। अगर आप माइकल जॉर्डन जी और उनकी team के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस web series को जरूर देखे। आखिर उनकी team की जीत के पीछे कोई trick है या फिर उनकी मेहनत यह तो इस web series को देख कर ही पता चलेगा।

Release date :- 19 अप्रैल 2020

Language :- English

Platform :- Netflix

Season :- 1

Genre :- Documentry

IMBD :- 9.1/10

Cast :- self star

Our Planet

Our Planet netflix की एक documentary web series है। सारी की सारी web series कुदरत पर आधारित है। यु तो netflix पर काफी सारी documentary web series मौजूद हैं पर कुदरत पर आधारित documentary यह एक ही है। यह web series लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आयी है। इस लिए इसके reliese के कुछ दिनों तक ही इस web series को 33 लाख लोगो ने देख लिया था और इस web series की IMBD rating भी बहुत ही बढ़िया है। इस web series में कुदरत को बहूत ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है और इस web series में यह भी बताया गया है कि इंसानों के द्वारा किये गए कामो का कुदरत पर क्या असर पड़ रहा है। अगर आपको कुदरत की ख़ूबसूरती को देखना पसंद है और कुदरत के बारे में जानना चाहते हैं तो इस web series को जरूर देखे।

Release date :- 5 अप्रैल 2019

Language :- English

Platform :- Netflix

Season :- 1

Genre :- Documentary

IMBD :- 9.3/10

The Queen's Gambit

The Queen's Gambit netflix की बेहतरीन web series में से एक है यह एक drama web series है। इस web series की कहानी एक chess player के जीवन को दर्शाती है। इस web series के अनुसार एक छोटी सी लड़की को अनाथ आश्रम में लाया जाता है वहां  पर इस लड़की की मुलाकात होती है एक व्यक्ति से जो अनाथ आश्रम में chess खेल रहा होता है बस तभी से उस लड़की को chess से प्यार हो जाता है इसलिए वह लड़की यह पक्का इरादा कर लेती है कि वह एक न एक दिन सबसे बढ़िया chese player बनेगी। पहले इस web series को realies करने पर काफी मुश्किलें आए क्योंकी सभी का यही मानना था कि chess को कोई भी पसंद नहीं करता इसलिए chess के ऊपर web series बनना बेकार है। पर जब इस web series को रिलीज किया गया तब इसने सबके रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस web series के relies के कुछ ही दिनों बाद इसे 6 करोड़ 20 लाख लोगो ने देखा था।

Release date :- 23 अक्टूबर 2020

Language :- English

Platform :- Netflix

Season :- 1

Genre :- Drama

IMBD :- 8.6/10

तो यह थी best web series netflix on hindi and English, आपको यह पोस्ट कैसी गली नीचे comment box मे comment कर जरूर बताएं।

सम्बंधित पोस्ट 

यह भी पढ़ें; best web series on netflix in hindi
यह भी पढ़ें; best web series on amazon prime in hindi
यह भी पढ़ें; best web series on alt balaji in hindi
यह भी पढ़ें; best web series on youtube in hindi
यह भी पढ़ें; best web series on sony liv in hindi
यह भी पढ़ें; best web series on zee5 in hindi
यह भी पढ़ें; best web series on hotstar in hindi

कोई टिप्पणी नहीं:
Write comment

आपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।