propose karne ka letter;नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर, पिछले लेख मे हम प्रपोज करने का सही तरीका जाने चुके हैं, लेकिन वह आमने-सामने से प्रपोज करने के लिए हैं। गुलज़ार साहब की एक बड़ी प्रसिद्ध शायरी हैं। दिल चाहता है, हाल तो पूछ लूं तेरा, पर डरता हूँ आवाज से तेरी, जब-जब सुनी हैं, कमबख़्त दिल काबू मे नही रहता। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा होता हैं, तो आपके लिए propose karne ka love letter ही सबसे सही रहेंगा। यहाँ पर हमने प्रपोज करने के 2 love letter (प्रेम-पत्र) लिखें हैं। जिनका प्रयोग आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के लिए ज्यों का त्यों कर सकते हैं।
अगर आप गूगल पर सर्च कर रहें थे, लड़की को प्रपोज करने का लव लेटर, लड़के को प्रपोज करने का लेटर, love letters for boyfriend in hindi, propose letters for girlfriend in hindi, how to write love letter in hindi, hindi me love letter kaise likhe, love letter in hindi. तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर हैं। हमने प्रपोज करने के यहाँ 2 लेटर इसलिए लिखे हैं क्योंकि सबका अपना-अपना attitude या फिर सोच होती हैं। सबकी परिस्थितियाँ सामान्य नही होती आपको प्रपोज लेटर मे कोई संशोधन करने की आवश्यकता ना पड़े इसलिए हमने यहाँ दो लव लेटर लिखे हैं। लड़का और लड़की दोनों ही इस लव लेटर का use कर सकते है। propose Karne ka love letter देने का एक फायदा यह है कि हम जो लिख सकते है अक्सर हम वह घबराहट की वजह से किसी से कह नही पाते। आप ही नही अच्छे अच्छों के साथ ऐसा ही होता हैं। उससे कहने के लिए अपने मन मैं सोच तो बहुत कुछ लेते है लेकिन जब सामने आती है तो सब कुछ भूल जाते हैं। propose letter 1 शायद आपकों कम पसंद आयें लेकिन propose letter 2 आपकों बहुत पसंद आएगा।
Dear (girlfriend ka nam)
सुनों ना मैं बहुत दिनों से तुमसे एक बात कहना चाहता हूँ जो मैने किसी से नही कही। जब मैने तुम्हें पहली बार देखा तब मेरे दिल ने कहा की मै तुमको बार-बार देखूं, तुम से बहुत सारी बातें करूं, तुम से मुलाकात करूँ मगर तुम्हारे पास जाने की मुझमे कभी हिम्मत ही नही थी, की मै अपने दिल की बात तुम्हें पास आकर बता सकूं इसलिए अपने दिल की बात बताने के लिए यह latter लिखा हैं।
अब तुम ही बताओ मै क्या करूँ रात को नींद नही आती, दिन को यह दिल तुम्हारे सिवा कही लगता ही नही, रात-दिन बस एक ही काम है मेरा सिर्फ तुम और तुम्हारा ख्याल। यहाँ तक की मै जब भी किसी लड़की को देखता हूँ तो मुझे तुम ही तुम नजर आती हो। मुझे तुम्हारे सिवा और कोई नज़र ही नही आता। जब मुझसे रहा नही गया तो मैने अपने दिल के कागज पर मुहब्बत की कालम से अपने दिल का सारा हाल लिख डाला।
तुम्हारे लिए ये चंद लाइन थी, एक अरसे से दिल मै अक्सर चुपाये फिरता हूँ, बहुत प्यार करता हूँ तुमसे लेकिन कहने से डरता हूं। नारज ना हो जाओं कही मेरी गुस्ताखी से इसलिए बड़ी खामोशी से तुम्हारे दिल की धड़कन सुना करता हूँ। अगर मेरा प्यार काबूल हो तो मेरे प्यार को अपने दिल मे छिपा कर रखना। मुझे तुम्हारा इन्जार हैं।
Propose love letter. 2
Dear (girlfriend ka nam)
मैं तुमसे आमने-सामने कि मुलाकात करना चाहता था लेकिन मुझे तुमसे मुलाकात का मौका नही मिला इसलिए मैं इस letter के जरिए तुमसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ। शायद तुम्हें मेरी बात का बुरा लगें तो इसके लिए अभी से sorry. प्लीज इस लेटर को यूँ ही मत फेंक देना। मैने तुम्हे जबसे देखा है मुझे हर चीज मै तुम ही दिखाई देती हो, तुम्हारा हँसना, तुम्हारा बोलना और तुम्हारा मुस्कुराना मेरे दिल मे खलबली मचा देता हैं। तुम बहुत खुबसूरत और बहुत अच्छी हो शायद मैं तुम्हारे काबिल नही हूँ।
मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि मै तुम्हे प्रपोज कैसे करूँ? आज बड़ी हिम्मत कर इस लेटर को लिखा हैं, सूनों मै आज पहली बार तुमसे कांपते हुए कह रहा हूं-" I love you (girlfriend ka nam) मेरा ये दिल तुम्हारा गुलाम होना चाहता है। मुझे तुम बहुत अच्छी लगती हो, मुझे तुमसे प्यार हो गया हैं। मै तुम्हे बहुत खुश रखूंगा, मै इस दुनिया की हर खुशी दूंगा तुम्हें। क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो? मुझे देखकर मुस्कुराना पल-पल पर अपनी अदायें दिखाना। मुझे ऐसा लगा की तुम भी मुझसे प्यार करती हो? लेकिन हो सकता है कि यह मेरी ऑखों का धोखा हो इसलिए मैने तुम्हें सीधे अपने दिल की बात बताने की कोशिश नही की। मै यह जानना चाहता हूँ कि तुम मुझसे प्यार करती हो या नही? तुम मुझसे प्यार करती हो या नही यह मुझे तुम स्पष्ट बता सकती हो। मै ऐसा लड़का नही हूँ कि अगर तुम मुझे reject करूँगी तो मै तुम्हारे पिछे पड़ जाऊंगा और ना ही मै अन्य लड़कों की तरह कायर हूं जो तुम्हारे प्यार मै अपने हाथ की नश काट लूँगा ऐसा कर लूँगा कही वैसा कर लूँगा। अंत मे बस इतना ही कहूंगा कि,
यादों का महल सा सजा रखा है मैने,
जरा देखने के बहाने ही आ जाओ ना,
यूँ तो ख्वाबों को रोज सजाते हो तुम आकार,
कभी ये मेरी दुनिया भी सजा जाओं ना,
जीवन वीरान सा विरह जंगल हो गया है,
कभी इस उजड़े घर की शान बन जाओं ना,
कई वर्षों से मानों खुशी नही मिली मुझे,
कभी इस चेहरे की तुम मुस्कान बन जाओं ना।।
देखो अगर तुम मुझसे प्यार नही करती तो भी कोई बात नही, प्यार मैं कोई जबरदस्ती नही इसलिए मैं तुम्हे बिल्कुल भी फोर्स नही कर रहा कि तुम भी मुझसे प्यार कर लो। तुम मुझसे प्यार करो या नही लेकिन मै सारी जिंदगी तुम ही से प्यार करूँगा क्योंकि मेरा ऐसा मानना है कि यह जरूरी नही है कि हम जिससे प्यार करें वह भी हमसे प्यार करें। तुम्हारे जबाब हाॅ हो या ना लेकिन मै तुमसे इतना ही कहूँगा कि हो सके तो मेरे इन जज़्बातों का मजाक मत उड़ाना। प्यार एक एहसास ही तो हैं मै तुमसें बिना बात किये और तुम्हें बिना देखे भी तुम्हें महसूस कर सकता हूं। मुझे तुम्हारे जबाब का इन्तजार हैं।
तो दोस्तों यह propose karne ka love letter, love letter in hindi, आपकों कैसे लगा नीचे comment कर अपने विचार जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
अगर आप गूगल पर सर्च कर रहें थे, लड़की को प्रपोज करने का लव लेटर, लड़के को प्रपोज करने का लेटर, love letters for boyfriend in hindi, propose letters for girlfriend in hindi, how to write love letter in hindi, hindi me love letter kaise likhe, love letter in hindi. तो आप बिल्कुल ही सही जगह पर हैं। हमने प्रपोज करने के यहाँ 2 लेटर इसलिए लिखे हैं क्योंकि सबका अपना-अपना attitude या फिर सोच होती हैं। सबकी परिस्थितियाँ सामान्य नही होती आपको प्रपोज लेटर मे कोई संशोधन करने की आवश्यकता ना पड़े इसलिए हमने यहाँ दो लव लेटर लिखे हैं। लड़का और लड़की दोनों ही इस लव लेटर का use कर सकते है। propose Karne ka love letter देने का एक फायदा यह है कि हम जो लिख सकते है अक्सर हम वह घबराहट की वजह से किसी से कह नही पाते। आप ही नही अच्छे अच्छों के साथ ऐसा ही होता हैं। उससे कहने के लिए अपने मन मैं सोच तो बहुत कुछ लेते है लेकिन जब सामने आती है तो सब कुछ भूल जाते हैं। propose letter 1 शायद आपकों कम पसंद आयें लेकिन propose letter 2 आपकों बहुत पसंद आएगा।
Propose karne ka love letter (लड़का, लड़की को प्रपोज करने का लव लेटर)
Propose love letter. 1Dear (girlfriend ka nam)
सुनों ना मैं बहुत दिनों से तुमसे एक बात कहना चाहता हूँ जो मैने किसी से नही कही। जब मैने तुम्हें पहली बार देखा तब मेरे दिल ने कहा की मै तुमको बार-बार देखूं, तुम से बहुत सारी बातें करूं, तुम से मुलाकात करूँ मगर तुम्हारे पास जाने की मुझमे कभी हिम्मत ही नही थी, की मै अपने दिल की बात तुम्हें पास आकर बता सकूं इसलिए अपने दिल की बात बताने के लिए यह latter लिखा हैं।
अब तुम ही बताओ मै क्या करूँ रात को नींद नही आती, दिन को यह दिल तुम्हारे सिवा कही लगता ही नही, रात-दिन बस एक ही काम है मेरा सिर्फ तुम और तुम्हारा ख्याल। यहाँ तक की मै जब भी किसी लड़की को देखता हूँ तो मुझे तुम ही तुम नजर आती हो। मुझे तुम्हारे सिवा और कोई नज़र ही नही आता। जब मुझसे रहा नही गया तो मैने अपने दिल के कागज पर मुहब्बत की कालम से अपने दिल का सारा हाल लिख डाला।
तुम्हारे लिए ये चंद लाइन थी, एक अरसे से दिल मै अक्सर चुपाये फिरता हूँ, बहुत प्यार करता हूँ तुमसे लेकिन कहने से डरता हूं। नारज ना हो जाओं कही मेरी गुस्ताखी से इसलिए बड़ी खामोशी से तुम्हारे दिल की धड़कन सुना करता हूँ। अगर मेरा प्यार काबूल हो तो मेरे प्यार को अपने दिल मे छिपा कर रखना। मुझे तुम्हारा इन्जार हैं।
Propose love letter. 2
Dear (girlfriend ka nam)
मैं तुमसे आमने-सामने कि मुलाकात करना चाहता था लेकिन मुझे तुमसे मुलाकात का मौका नही मिला इसलिए मैं इस letter के जरिए तुमसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ। शायद तुम्हें मेरी बात का बुरा लगें तो इसके लिए अभी से sorry. प्लीज इस लेटर को यूँ ही मत फेंक देना। मैने तुम्हे जबसे देखा है मुझे हर चीज मै तुम ही दिखाई देती हो, तुम्हारा हँसना, तुम्हारा बोलना और तुम्हारा मुस्कुराना मेरे दिल मे खलबली मचा देता हैं। तुम बहुत खुबसूरत और बहुत अच्छी हो शायद मैं तुम्हारे काबिल नही हूँ।
मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि मै तुम्हे प्रपोज कैसे करूँ? आज बड़ी हिम्मत कर इस लेटर को लिखा हैं, सूनों मै आज पहली बार तुमसे कांपते हुए कह रहा हूं-" I love you (girlfriend ka nam) मेरा ये दिल तुम्हारा गुलाम होना चाहता है। मुझे तुम बहुत अच्छी लगती हो, मुझे तुमसे प्यार हो गया हैं। मै तुम्हे बहुत खुश रखूंगा, मै इस दुनिया की हर खुशी दूंगा तुम्हें। क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो? मुझे देखकर मुस्कुराना पल-पल पर अपनी अदायें दिखाना। मुझे ऐसा लगा की तुम भी मुझसे प्यार करती हो? लेकिन हो सकता है कि यह मेरी ऑखों का धोखा हो इसलिए मैने तुम्हें सीधे अपने दिल की बात बताने की कोशिश नही की। मै यह जानना चाहता हूँ कि तुम मुझसे प्यार करती हो या नही? तुम मुझसे प्यार करती हो या नही यह मुझे तुम स्पष्ट बता सकती हो। मै ऐसा लड़का नही हूँ कि अगर तुम मुझे reject करूँगी तो मै तुम्हारे पिछे पड़ जाऊंगा और ना ही मै अन्य लड़कों की तरह कायर हूं जो तुम्हारे प्यार मै अपने हाथ की नश काट लूँगा ऐसा कर लूँगा कही वैसा कर लूँगा। अंत मे बस इतना ही कहूंगा कि,
यादों का महल सा सजा रखा है मैने,
जरा देखने के बहाने ही आ जाओ ना,
यूँ तो ख्वाबों को रोज सजाते हो तुम आकार,
कभी ये मेरी दुनिया भी सजा जाओं ना,
जीवन वीरान सा विरह जंगल हो गया है,
कभी इस उजड़े घर की शान बन जाओं ना,
कई वर्षों से मानों खुशी नही मिली मुझे,
कभी इस चेहरे की तुम मुस्कान बन जाओं ना।।
देखो अगर तुम मुझसे प्यार नही करती तो भी कोई बात नही, प्यार मैं कोई जबरदस्ती नही इसलिए मैं तुम्हे बिल्कुल भी फोर्स नही कर रहा कि तुम भी मुझसे प्यार कर लो। तुम मुझसे प्यार करो या नही लेकिन मै सारी जिंदगी तुम ही से प्यार करूँगा क्योंकि मेरा ऐसा मानना है कि यह जरूरी नही है कि हम जिससे प्यार करें वह भी हमसे प्यार करें। तुम्हारे जबाब हाॅ हो या ना लेकिन मै तुमसे इतना ही कहूँगा कि हो सके तो मेरे इन जज़्बातों का मजाक मत उड़ाना। प्यार एक एहसास ही तो हैं मै तुमसें बिना बात किये और तुम्हें बिना देखे भी तुम्हें महसूस कर सकता हूं। मुझे तुम्हारे जबाब का इन्तजार हैं।
तो दोस्तों यह propose karne ka love letter, love letter in hindi, आपकों कैसे लगा नीचे comment कर अपने विचार जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
हमारे अन्य लेख भी पढ़ना न भूलें,
यह भी पढ़े; प्यार क्यों होता है और कैसे होता है?
यह भी पढ़े; प्यार क्या होता है? प्यार मे क्या-क्या होता हैं
यह भी पढ़े; लड़के के दिल की बात कैसे जानें?
यह भी पढ़े; लड़की के दिल की बात कैसे जानें?
यह भी पढ़े; बिना बोले प्यार का इजहार कैसे करें?
यह भी पढ़े; लड़के का दिल कैसे जीतें?
यह भी पढ़े; लड़की का दिल कैसे जीते?
यह भी पढ़े; लड़की से अपने प्यार का इजहार कैसे करें
पढिए लव स्टोरी इन हिंदी
Thank a lot guru ji
जवाब देंहटाएंThanks for sharing your thoughts. 🤗🤗🤗
हटाएंAre Bhai Aap Meena Ho Me BHI Meena Hu SiYaRaM Meena From Rajasthan
हटाएंJai siya Ram, me MP se hun.
हटाएंJi me bhi mp se hi hu mp 42
हटाएंJi me Bihar se hu
हटाएंThankes bhai ak koshish karke dekhta hu nahi tu nhi
जवाब देंहटाएंThanks for sharing your thoughts,
हटाएंOh this is so lovely letter
जवाब देंहटाएंThanks for sharing your thoughts,
हटाएंapka love letter mujhe bahut
हटाएंachchha laga
Bahut Achha laga
जवाब देंहटाएंDifferent from other 💞👌👍👌💞
जवाब देंहटाएंHii
हटाएंHallo
हटाएंok
जवाब देंहटाएंThanks ha good love latter ha ya
जवाब देंहटाएंSuper
जवाब देंहटाएंVeri nice shayri
जवाब देंहटाएंMai UP se hooo Mai class 10th me hoo 2025 me mera paper hai lekin aaj mujhe ek ladki se pyar ho gya hai
जवाब देंहटाएं