2/02/2020

सच्ची और अच्छी बातें (sachi achi bate in hindi))

By:   Last Updated: in: ,

हमारे विचार जल की तरह होते हैं, अगर हम इनमें गंदगी मिला देंगे तो वह गंदी नाली बन जाएंगे!
अगर इनमें सुगंध मिला दी जाए तो यह गंगाजल की तरह पवित्र हो जाएंगें....!! नमस्कार दोस्तों मै हूं कैलाश मीणा और स्वागत है आप सभी हमारे ब्लॉग पर आज हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ बेहतरीन सच्ची और अच्छी बातें।
आज हम पढ़गें दिल को छू लेने वाली सच्ची बातें, अच्छी बातें, कड़वी लेकिन सच्ची बातें, इन्हें आप अपने whatsapp स्टेटस पर डाल सकते हैं। 
विचारों मै बड़ी ताकत होती हैं विचार हमे भावनात्मक रूप से मजबूत बनाते हैं और जो भावनात्मक रूप से मजबूत हो उसे इस दुनिया में कोई नही हरा सकता। वो कहते है ना जो टूट कर भी मुस्कुरा दे भला उसे कोई कैसे हरा दें? विचारों का दूसरा सबसे बड़ा लाभ हम जैसा पढ़ते है जिस माहौल में रहते हैं हमारी सोच भी वैसी ही बन जाती है और इंसान मेहनत से ज्यादा अपनी सोच से ही बनता हैं, क्योंकि वह जिस level की सोचता है वह फिर उसी leval की मेहनत भी करता हैं। वह जैसा सोचता है वैसा ही बनता हैं वैसा ही करति हैं। तो चलिए पढ़ते है कुछ बेहतरीन सच्ची और अच्छी बातें।

सच्ची और अच्छी बातें (sachi or achi bate in hindi)

आप चाहकर भी लोगों की अपने प्रति
लोगों की धारणा नही बदल सकते,
इसलिए सूकून से अपनी जिन्दगी जिए और खुश रहें।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जिस किसी भी इंसान की संगती से
 आपके विचार शुद्ध होने लगें...
तो समझ लेना 
वो कोई साधारण व्यक्ति नही हैं।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही, 
मां की छांव से बड़ी कोई दुनिया नही,
भाई से अच्छा कोई भागीदार नही और 
बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नही।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी…
लोग तसल्लियां तो देते हैं , 
पर साथ नहीं…!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼 
एक सज्जन व्यक्ति वह है जो अनजाने में किसी की भावनाओ को ठेस ना पहुंचाए।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कड़वी है लेकिन सच्ची है
कभी चाल कभी मकसद कभी मसूबे यार होते हैं,
 यह वह दौर हैं..
 जिसमें नमस्कार के भी मतलब हजार होते हैं!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
आज से हम भी बदलेगे, 
जिन्दगी मेें राबता सबसे होगा,
वास्ता किसी से नही..!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼 
सच्ची और अच्छी बातें
दिखावा मत कर शहर में शरीफ होने का
लोग खामोश तो है लेकिन नासमझ नही
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जीवन एक ऐसा रंग मच है,
 जहाँ किरदार को खुद पता नही होता,
 अगला दृश्य क्या हैं..!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जिन्दगी जब भी रुलाने लगे,
आप इतने _मुस्कुराओ_ की दर्द भी शरमाने लगे,
निकले ना आंसू कभी आपकी आँखों से,
और किस्मत भी मजबूर होकर आपको _हंसाने_ लगे !!
सच्ची बातें
सच्ची और अच्छी बातें 
दुःख भोगने से
सुख के मूल्य का ज्ञान होता है।
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह संभव लगता है।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼 
श्री कृष्ण कहते हैं " 
जीवन तब तक हैं, 
जब तक कर्म करेंगे, 
इसलिए 
कष्ट को भूलकर संघर्ष करते रहेंगे...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अगर दूसरों को दुःखी देखकर आपको भी दुःख होता है, 
तो समझ लेना भगवान ने आपको बनाकर कोई गलती नही की।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अगर आप शहद इकठ्ठा करना चाहते हैं, 
तो छत्ते पर लात कभी मत मारिये...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
पीठ पीछे जो बोलते हैं उन्हें पीछे ही रहने दे
अगर हमारे कर्म, भावना और रास्ता सही है
तो गैर से भी, 
लगाव मिलता रहेगा ।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सहने वाला जब जुल्म सहकर भी मुस्कुरा देता है तो,
उस इंसान का बदला भगवान लेता है।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
विचार एक जल की तरह हैं,
 अगर आप उसमें गंदगी मिला देंगे तो वह गंदी नाली बन जाएगा,
अगर सुगंध मिला दोगे तो वह गंगाजल बन जाएगा।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कुछ मतलब के लिए दुढते है मुझको,
बिन मतलब जो आओं तो क्या बात है!
क़त्ल करके तो सब ले जाएंगे मेरा दिल,
कोई बातो से ले जाए तो क्या बात है.!..!!!

🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कुंए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है;
तो भरकर बाहर आती है;
जीवन का भी यही गणित है;
जो झुकता है वह प्राप्त करता है।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सबसे ज्यादा आंनद उसे प्राप्त होता है,
जो अकेले रहने की कला को सिख लेता है।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
वह मुस्कान दिल को छू जाती हैं 
जो विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराता हैं..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अच्छे और बुरे की पहचान कराती है जिन्दगी,
एक पल हंसाकर दुसरे पल रुलाती है जिन्दगी,
छोडो शिकवे गिले और हंसकर गुजार लो,
वर्ना चाहतें दिल में रह जाती है और
सबकुछ छोड़कर चली जाती है जिन्दगी !!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
केवल पैसों से आदमी धनवान नहीं होता,
असली धनवान वो है 
जिसके पास, अच्छी सोच,
अच्छे दोस्त और अच्छे विचार हैं..!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼 
इज्जत और तारीफ मांगी नही जाती, 
कमाई जाती है नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते है, 
परंतु हम कहाँ क्या देखते है, 
यह हमारे मन की भावना पर निर्भर है..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
चेहरे की हँसी से अपने कष्टों को छुपाओं और बहुत कुछ बोलो पर अपने रहस्य न बताओं।।
बार-बार हुए धोखे को माफ करने वाला व्यक्ति दयालु नही, 
मुर्ख होता है।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कड़वी किन्तु सच्ची बात
जीवन में कभी भी मुसीबत आए
तो किसी से मदद मत मांगना क्योकि
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और
अहसान जिंदगी भर का रह जाता हैं
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते है,
अक्सर वही आप की आँखे खोल जाता है।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जीवन मे जो लोग साथ रहकर छल करें, धोखा दे, चुगली करें, 
हमारी बातों को गलत तरिके से किसी के सामने रखें,
उनका साथ छोड़ देना बेहतर होता है।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सच्ची बात
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता एक खिंचे हुए धागे की तरह होती है, 
एक सीमा से अधिक खिंचे जाने पर उसका टूटना तय है।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जरुरी नहीं की सजदे हो हर वक्त,
और उसमे खुदा का नाम आये,
जिन्दगी तो खुद ही एक इबादत है..!!
अच्छी बातें 
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼

शर्त ये है की ये किसी के काम आये !!
झूठ को अच्छे लहजे की जरूरत हैं,
सच तो हर लहजे में कड़वा होता हैं।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
शिक्षक और सड़क दोनों एक जैसे होते हैं, 
खुद जहा है वही पर रहते हैं, 
पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
एक चाहत होती है...
अपनों के साथ जीने की जनाब..
वरना पता तो हमें भी है..
कि मरना अकेले ही है..!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
आदमी सुनता है मन भर,
सुनने के बाद प्रवचन देता है, ट
न भर और खुद ग्रहण नही करता क्षण भर..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
बहुत सा पानी ..
बहुत सा पानी छुपाया है 
मैंने अपनी पलकों में.....
जिंदगी लम्बी बहुत है 
क्या पता कब प्यास लग जाए....!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
चाहो और मिल जाए वो है किस्मत,
चाहो पर इन्तजार से मिले वो है समय,
चाहो पर समझौते से मिले वो है जिन्दगी,
चाहो और इन्तजार से मिले 
पर समझौते से नहीं वो है सफलता !!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
कभी फुरसत में 
अपनी कमियों पर गौर करना
दूसरों का आईना बनने की
ख्वाहिश मिट जायेगी..!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
गंदी सोच और नियत दिमाग की ही होती है, 
वरन् अंगों की बनावट तो बहन की भी वही होती हैं..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता
नीम के पेड़ जैसा भी रखना,
जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है…!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है, 
जरूरत खत्म, इज्जत खत्म...!
यही दुनिया का सच है...!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
पागलों के झुंड मे समझदारी दिखाना,  
पागलपन हैं..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अपने अस्तित्व और अपने हक के लिए लड़ने मे कभी संकोच न करें,
भले ही आप कितने ही कमजोर क्यों न हों..!!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
मौका तो देकर देजिए किसी को लोग आपको खुलकर किसी बोतल की तरह टोड़ देगें।
  सच्ची बातें 
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
अगर किसी मे कोई खमी दिखाई दे तो,
उससे बात करें....
लेकिन हर किसी मे कमी दिखाई दे तो खुद से बात करें.!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
जो बदला जा सके उसे बदलों,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकार करों, 
और जो स्वीकारा न जा सके उससे दूर हो जाओं लेकिन स्वयं को खुश रखों।।
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
बड़े कमाल की बात हैं ना
आंखें तलाब नही है लेकिन फिर भी भर आती हैं,
और इंसान मौसम नही है फिर भी बदल जाता हैं..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
किसी की तारिफ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी की जा सकती हैं..!!
🌼🦋┄┅══❁♥❁════┅🦋🌼
सच हमेशा कड़वा होता है लेकिन यहां कहने से कौन डरता है वाह, वाह के लिए यहां कौन लिखता है? आपको अच्छा लगे बस इतना काफी है। अगर इन विचारों (सच्ची और अच्छी बातों) में से किसी भी विचार ने आपके दिल को छुआ है तो शेयर जरूर करें और comment कर अपने विचारों को बताना बिल्कुल न भूलें।
हमारे अन्य लेख भी पढ़ें                             

6 टिप्‍पणियां:
Write comment

आपके के सुझाव, सवाल, और शिकायत पर अमल करने के लिए हम आपके लिए हमेशा तत्पर है। कृपया नीचे comment कर हमें बिना किसी संकोच के अपने विचार बताए हम शीघ्र ही जबाव देंगे।